अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय: राजनीति, संपत्ति, और परिवार

जलना होगा, कदम मिलकर चलना होगा जैसे विचारों को जन्म देने वाले वाले भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन इनके विचारों को और इनके द्वारा देश के लिए किये गए कार्यों को पूरा देश कई सदियों तक याद रखेगा। भावी पीढ़ियां इनसे प्रेरित होती रहेगी और इनके तरह कुछ कर गुजरने की प्रेरणा अपने अंदर सहेजने की अवश्य कोशिश करेगी।

इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय राजनीति, संपत्ति, और परिवार
अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय राजनीति, संपत्ति, और परिवार

अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय

नामअटल बिहारी वाजपेयी
निक नाम (NickName)अटल जी, बाप जी
पेशा (Profession)राजनेता, सांख्यिकीविद, लेखर, कवि
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 6 इंच
वजन (Weight)70 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)25 दिसंबर 1924
जन्म स्थान (Place of Birth)ग्वालियर, मध्य प्रदेश
मृत्यु तिथि (Date of Death)16 अगस्त 2018
उम्र (Age)93 साल (मृत्यु के समय)
मृत्यु स्थान (Death Place)
समाधि स्थल (Creamation Place)राष्ट्रीय स्मृति स्थल, राजघाट, नई दिल्ली
गृह-नगर (Hometown)ग्वालियर, मध्य प्रदेश (पैतृक गाँव: आगरा, उत्तर प्रदेश)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)मकर राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

अटल बिहारी वाजपेयी की शिक्षा

विद्यालय (School)गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, गोरखी, बारा, ग्वालियर
महाविद्यालय (College)विक्ट्री कॉलेज, ग्वालियर
DAV College Kanpur, उत्तर प्रदेश
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)विक्टरी कॉलेज से स्नातक प्राप्त
DAV College से राजनैतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री

अटल बिहारी वाजपेयी का परिवार

माता (Mother)कृष्णा देवी (गृहणी)
पिता (Father)कृष्णा बिहारी वाजपेयी (कवि और एक स्कूल शिक्षक)
भाई (Brother)अवध बिहारी वाजपेयी
प्रेम बिहारी वाजपेयी
सुधा बिहारी वाजपेयी
बहन (Sister)उर्मिला मिश्रा
विमला मिश्रा
कमला मिश्रा
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)नहीं
बच्चे (Children)बेटी: नमिता भटाचार्य (गोद ली हुई)
दामाद: रंजन भट्टाचार्य (व्यापारी और अफसर)
नातिन: निहारिका

अटल बिहारी वाजपेयी का पसंद और शौक

नेता (Leader)महात्मा गाँधी
राजनेता (Politician)स्यामा प्रसाद मुख़र्जी
लेखक (Author)प्रेमचंद और सरत चंद्र चट्टोपाध्याय
कवि (Poet)हरिवंशराय बच्चन, जग्गनाथ प्रसाद मिलिंद, डॉक्टर शिव मंगल सिंह सुमन
शौक (Hobbies)कविताओं की रचना करना, किताबें पढ़ना, घूमना और गाने सुनना

अटल बिहारी वाजपेयी का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (BJP)
पार्टी में योगदानभारतीय जन संघ पार्टी से जुड़े – 1951
भारतीय जन संघ पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने – 1968
BJP की स्थापना और सहयोगी की मदद से की – 1980
BJP के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने – 1980
सभी राजनैतिक गतिविधियों से संन्यास -2005
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभा
महत्वपूर्ण पदभारविदेश मंत्री बने – 1977 (मोरारजी देसाई के कार्यकाल में)
भारत के दसवें प्रधानमन्त्री बने – 1996
भारत के दुबारा प्रधानमन्त्री चुने गए – 1998

अटल बिहारी वाजपेयी की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)₹60 लाख (2014 के अनुसार)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)अम्बैस्डर (1987)
घर (House)

अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • अटल बिहारी वाजपयी का जन्म भले ही ब्राह्मण परिवार में हुए था लेकिन इन्हे आंचलि खाना काफी पसंद था।
  • भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी 23 दिनों तक जेल में रहे थे।
  • अटल बिहारी वाजपयी जी ने कभी शादी नहीं की वो आजीवन कुंवारे ही रहे और जब उनसे शादी से जुड़े सवाल पूछे गए तब उनका उत्तर था: “काम में इतनी व्यस्तता थी की वो विवाह करने ही भूल गए”
  • वाजपेयी जी एकमात्र ऐसे संसद थे जो 4 अलग-अलग राज्य से 6 बार लोकसभा सांसद बने थे।
  • ये ऐसे पहले भारतीय थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के आमसभा में हिंदी में भाषण दिया था।
  • इन्हे कविता लेखन काफी ज़्यादा पसंद था और जब ये दसवीं कक्षा थे तभी इन्होने पहला कविता लिखा था।
  • अटल बिहारी वाजपेयी जी श्यामा प्रसाद मुख़र्जी को अपना प्रेरक मानते थे और आगे चलकर वाजपेयी जी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: मृत्यु के समय अटल बिहारी वाजपेयी की उम्र कितनी थी?

उत्तर: 93 साल।

Leave a Comment