सोनिया गाँधी का जीवन परिचय: संपत्ति, उम्र और राजनैतिक जीवन

सोनिया गाँधी भारतीय राजनीति में सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। इनके विदेशी मूल से लेकर एक राष्ट्रीय पार्टी की अध्यक्षता को लेकर अक्सर गरमा-गर्मी बानी रहती है। एक तरफ इनके प्रसंशकों के समूह की कमी नहीं तो दूसरी तरफ इनके आलोचकों के समूह की भी कमीं नहीं है। इस लेख के माध्यम से आप सोनिया गाँधी के बारे में जानेंगे और उनकी जीवनी को पढ़ेंगे और अंत में इनसे जुड़ी रोचक जानकारियां भी आपको पढ़ने को मिलेंगी।

सोनिया गाँधी का जीवन परिचय: संपत्ति, उम्र और राजनैतिक जीवन
सोनिया गाँधी का जीवन परिचय: संपत्ति, उम्र और राजनैतिक जीवन

सोनिया गाँधी का जीवन परिचय

असली नामएडवीज एंटोनिया अल्बिना मैनो
निक नाम (NickName)सोनिया गाँधी
पेशा (Profession)भारतीय राजनेत्री
ऊंचाई (Height)5 फुट 4 इंच
वजन (Weight)60 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)9 दिसंबर 1946
उम्र (Age)75 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)लुसिआना, वेनेटो, इटली
गृह-नगर (Hometown)लुसिआना, वेनेटो, इटली (विवाह के पश्चात नई दिल्ली)
वर्तमान पता (Address)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (HInduism)
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)धनु राशि
खानपान (Food Habit)जानकारी नहीं
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter (Fanpage )

सोनिया गाँधी की शिक्षा

विद्यालय (School)इटली के तुरीन नमक शहर में कैथोलिक स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा।
महाविद्यालय (College)इस्टीटूटो सांता टेरेसा, तुरीन, इटली
लेंनोक्सो कुक स्कूल, कैंब्रिज
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)इंग्लिश और फ्रेंच भाषा में तीन साल का कोर्स

सोनिया गाँधी का परिवार

माता (Mother)पाओलो मैनो
पिता (Father)स्टेफनो मैनो
भाई (Brother)
बहन (Sister)अनुष्का और नाडिया
बॉय फ्रेंड (Boy Friend)फ्रांको लुइसन (इटालियन फुटबॉलर)
वैवाहिक जीवन (Married Life)विधवा
पति (Husbandस्वर्गीय राजीव गाँधी
बच्चे (Children)राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी वाड्रा

सोनिया गाँधी का पसंद और शौक

खानपान (Food)सलाद और आइस क्रीम
शौक (Hobbies)किताबें पढ़ना

सोनिया गाँधी का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)INC (कॉग्रेस)
पार्टी में योगदानकांग्रेस पार्टी से जुड़ी – 1997
पार्टी की नेता बानी – 1998
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभाअमेठी से लोकसभा सांसद निर्वाचित -1999
राय-बरैली से लोकसभा सांसद निर्वाचित – 2004
राय-बरैली से लोकसभा सांसद निर्वाचित – 2006
राय-बरैली से लोकसभा सांसद निर्वाचित – 2009
महत्वपूर्ण पदभार13 वें लोकसभा में विपक्षी नेता चुनी गयी – 1999
UPA गठबंधन सरकार में नेता के रूप में चुनी गयी – 2004

सोनिया गाँधी की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)₹1 लाख प्रति महीना + अन्य भत्ते
कुल संपत्ति (Asset)₹11.82 करोड़ (2019 में)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)
घर (House)

सोनिया गाँधी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • सोनिया गाँधी के पिता स्टेफनो मैनो हिटलर के तरफ से विश्वयुद्ध 2 में हिस्सा ले चुके हैं।
  • सोनिया जी अपने स्कूल में होने वाले सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया करती थी।
  • इन्हे फुटबॉल से काफी लगाव था और यही कारण है की अपने पड़ोस के बच्चों के साथ मिलकर ये फुटबॉल भी खेला करती थी।
  • 18 साल की उम्र में सन 1965 में ये ब्रिटैन गयी थी। साथ ही इसी वर्ष ब्रिटैन में Varsity Restaurant में इनकी मुलाकात ब्रिटैन राजीव गाँधी से हुई थी।
  • शुरुआत में सोनिया जी के पिता को इन दोनो के विवाह के पक्ष में नहीं थे क्यूंकि उनके लिए राजिव गाँधी एक विदेशी थे।
  • सोनिया जी पहली बार भारत 13 जनवरी 1968 को आयी थी और हवाई अड्डे पर इनके स्वागत करने वालों में राजीव गाँधी, संजय गाँधी और अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे।
  • सोनिया गाँधी विवाह से पहले बच्चन परिवार के घर में रुके थे।
  • 26 जनवरी 1968 यानी गणतंत्र दिवस के दिन राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी हुई और 25 फरवरी 1968 यानी बसंत पंचमी के दिन दोनों ने विवाह ने विवाह किया।
  • सोनिया गाँधी की विवाह से पहले होने वली मेहंदी वाली रश्म भी बच्चन परिवार के घर में हुई थी।
  • सोनिया जी ही वो पहली शक्शियत थी जिन्होंने इंदिरा गाँधी की हत्या के पश्चात उन्हें खून से लथपथ देखा था।
  • इंदिरा गाँधी की हत्या के पश्चात राजीव गाँधी के प्रधानमंत्री बनने वाले विचार से सोनिया जी असहमत थी और उनके मन में ऐसा डर था की कहीं उनके पति की भी हत्या न कर दी जाए। यही कारण था की सोनिया गाँधी राजीव जी को राजनीति में जाने से रोक रही थी।
  • इनके पति राजीव गाँधी जी की एक चुनावी रैली के दौरान नृसंस हत्या कर दी गयी थी। पति की मृत्यु के पश्चात कांग्रेस कार्यकर्त्ता और सहकर्मियों के कहने पर 1997 में सोनिया जी राजनीति में आयी।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने सोनिया गाँधी के जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: सोनिया गाँधी की उम्र कितनी है?

उत्तर: 75 वर्ष (2021 में)

Q: सोनिया गाँधी का चुनाव क्षेत्र क्या है?

उत्तर: राय-बरैली, उत्तर प्रदेश।

Leave a Comment