गौरव तनेजा उर्फ़ फ्लाइंग बीस्ट का जीवन परिचय: यूट्यूबर, सम्पति और परिवार

आजकल गौरव तनेजा के नाम से कम बल्कि रसभरी के पापा के नाम से प्रसिद्द गौरव तनेजा एक व्लॉगर यूटूबेर हैं जो अपने जिंदगी से जुड़ी वीडियोस को अपने प्रसंशकों के साथ यूट्यूब पर साझा करते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप गौरव तनेजा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

गौरव तनेजा उर्फ़ फ्लाइंग बीस्ट का जीवन परिचय यूट्यूबर, सम्पति और परिवार
गौरव तनेजा उर्फ़ फ्लाइंग बीस्ट का जीवन परिचय यूट्यूबर, सम्पति और परिवार

गौरव तनेजा का जीवन परिचय

नामगौरव तनेजा
निक नाम (NickName)मोटे
पेशा (Profession)यूट्यूबर, पायलट और एक इंजीनियर
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)90 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)9 जुलाई 1986
उम्र (Age)35 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)कानपुर, उत्तर प्रदेश
गृह-नगर (Hometown)कानपुर, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता (Address)लखनऊ, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)कर्क राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

गौरव तनेजा की शिक्षा

विद्यालय (School)जवाहर नवोदय विद्यालय, ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश
महाविद्यालय (College) IIT खड़गपुर
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक

गौरव तनेजा का परिवार

माता (Mother)भारती तनेजा (शिक्षिका)
पिता (Father)योगेंद्र कुमार तनेजा (बैंक ऑफ़ बरोदा में अधिकारी)
भाई (Brother)
बहन (Sister)स्वाति तनेजा
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)ऋतू तनेजा
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि: 5 फरवरी 2015)
पत्नी (Wife)ऋतू तनेजा (पायलट)
बच्चे (Children)बेटी:
कायरा तनेजा उर्फ़ रसभरी (जन्म तिथि: 18 मई 2018),
पीहू

गौरव तनेजा का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और काला
फिल्म (Film)3 इडियट्स
हीरो (Actor)आमिर खान
हीरोइन (Actress)दीपिका पादुकोण
खेल (Sports)क्रिकेट
खिलाड़ी (Player)महेंद्र सिंह धोनी
जगह (Vacation Place)मालदीव्स और दुबई
पेय पदार्थ (Beverage)चाय
शौक (Hobbies)व्लॉगिंग, वीडियो गेमिंग, घूमना

गौरव तनेजा की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)हौंडा सिटी, BMW
घर (House)दिल्ली में एक 3 BHK फ्लैट।

गौरव तनेजा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • गौरव तनेजा एक जाने-माने भारतीय यूट्यूबर हैं। जो यूट्यूब पर प्रतिदिन के जीवन से जुड़े वीडियोस अपने प्रसंशकों के साथ साझा करते हैं।
  • ये अपने बचपन के दिनों से ही खेल और अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक थें।
  • इन्होने हवाई जहाज उड़ाने की ट्रेनिंग मेड्रिड, स्पेन के एक पायलट ट्रेनिंग स्कूल से ली थी।
  • वर्ष 2011 में गौरव तनेजा इंडिगो एयरलाइन में बतौर फर्स्ट अफसर की पोस्ट से एक पायलट के रूप में अपनी सेवाएं देनी शुरू की थी। फिर वर्ष 2014 में गौरव तनेजा का प्रमोशन कप्तान के रूप में इंडिगो एयरलाइन्स में हो गया था।
  • मई 2019 में गौरव इंडिगो को छोड़कर एयर एशिया से जुड़े गए और अपनी सेवाएं मार्च 2020 तक दी।
  • गौरव तनेजा का 3 यूट्यूब चैनल है जिसमे की एक फिट मसल टीवी के नाम से है, दूसरा फ्लाइंग बीस्ट और तीसरा इनका एक अपना गेमिंग चैनल भी है।
  • वर्तमान समय में इनके आय का जरिया यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर किया गया ब्रांड प्रमोशन है।
  • वर्ष 2019 में गौरव तनेजा और उनकी पत्नी ऋतू तनेजा को अमेरिका के पूर्व राष्टपति बराक ओबामा से मिलने का मौका मिला था।
  • इन्होने अपनी इंजीनियरिंग में पढ़ाई पूरी के बाद कई सारे बॉडी बिल्डिंग कम्पीटीशन में भाग लिया है और उसमे ट्रॉफी भी जीता है।
  • MensXP मैगज़ीन के कवर पेज पर भी ये एक बार आ चुके हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने गौरव तनेजा की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: गौरव तनेजा की उम्र कितनी है?

उत्तर: 35 साल वर्ष 2021 में।

Q: गौरव तनेजा कौन है?

उत्तर: गौरव तनेजा एक भारतीय यूट्यूब व्लॉगर हैं, जो अपने नित दिन की वीडियो यूट्यूब पर डालते हैं।

Leave a Comment