शाहरुख़ खान का जीवन परिचय: फिल्म, उम्र, संपत्ति और परिवार

दिल्ली की तंग गलियों से बॉलीवुड के बादशाह तक का सफर पूरा करने वाले शाहरुख़ खान, ये आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। बल्कि कई देशों के लोग तो बॉलीवुड को इनकी वजह से हैं। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म से देशों के दिलों वाले किंग खान को शायद ही आज के समय में कोई नहीं जानता हो। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़े कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप शाहरुख़ खान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय: फिल्म, उम्र, संपत्ति और परिवार
शाहरुख़ खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ

शाहरुख़ खान का जीवन परिचय

नामशाहरुख़ खान
निक नाम (NickName)किंग खान, SRK, बादशाह, किंग ऑफ़ रोमांस
पेशा (Profession)बॉलीवुड अभिनेता, फिल्म निर्माता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)75 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)2 नवंबर 1965
उम्र (Age)56 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)नई दिल्ली
गृह-नगर (Hometown)नई दिल्ली
वर्तमान पता (Address)मन्नत, बंद स्टैंड, बांद्रा (वेस्ट), मुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
जाती (Caste)सुन्नी (पठान)
राशि (Zodiac Sign)वृश्चक
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

शाहरुख़ खान की शिक्षा

विद्यालय (School)संत कोलम्बस स्कूल, दिल्ली
महाविद्यालय (College)हंसराज कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)कला में स्नातक
मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री

शाहरुख़ खान का परिवार

माता (Mother)लतीफ़ फातिमा (समाज सेविका)
पिता (Father)ताज मोहम्मद खान (बिजनेसमैन)
भाई (Brother)
बहन (Sister)शहनाज़ लालारुख
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)गौरी छिब्बर
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि: 25 अक्टूबर 1991)
पत्नी (Wife)गौरी खान (फिल्म निर्माता और इंटीरियर डिज़ाइनर)
बच्चे (Children)बेटी: सुहाना खान
बेटा: आर्यन खान और अब्राम खान

शाहरुख़ खान का पसंद और शौक

रंग (Color)काला, नीला और सफ़ेद
फिल्म (Film)दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
हीरो (Actor)अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार
हीरोइन (Actress)सायरा बानो
खेल (Sports)हॉकी, क्रिकेट और फुटबॉल
खाना (Food)तंदूरी चिकन
जगह (Vacation Place)स्विट्ज़रलैंड
शौक (Hobbies)क्रिकेट खेलना, कंप्यूटर गेम्स खेलना और घूमना

शाहरुख़ खान की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)₹45-50 करोड़ रूपए प्रति फिल्म
कुल संपत्ति (Asset)$600 मिलियन
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)BMW i8, BMW 7 Series, BMW 6 Series, Audi A6 Luxury Saloon, Bugatti Veyron, Rolles Royce Phantom Drophead Coupe
घर (House)

शाहरुख़ खान से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • जन्म के बाद इनकी नानी ने इनका नाम अब्दुल रहमान रखा था लेकिन बाद में इनके पिताजी ने इनका नाम बदलकर शाहरुख़ खान रख दिया।
  • इनका परिवार दिल्ली में किराए के मकान में रहा करते थे। इनका बचपन दिल्ली के राजिंदर नगर और गौतम नगर में बिता है।
  • अपने एक इंटरव्यू ने शाहरुख़ खान ने यह कहा है की इनकी माताजी दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश राज्य की निवासी थी और बाद में कर्नाटक चली गयी थी।
  • इनके घर की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं थी जिसके कारण अपने जीवन के शुरूआती 5-6 साल इन्होने अपने नाना-नानी के घर बेंगलुरु में रहकर बिताया है।
  • शाहरुख़ खान के माता-पिता ने प्रेम विवाह किया था। दोनों की मुलाकात एक अस्पताल में हुई थी जहां इनकी माताजी को खून की जरुरत थी और इनके पिताजी ने अपना खून दान किया था।
  • शाहरुख़ खान को वीडियो गेम्स खेलना काफी ज़्यादा पसंद है।
  • क्रिकेट और फुटबॉल के अलावा शाहरुख़ खान को प्रचलित भारतीय खेल गिल्ली डंडा और पतंग उड़ाना काफी पसंद है और बचपन में ये इसे खेला करते थे।
  • स्कूली शिक्षा के समय ये अपने स्कूल में क्रिकेट खेलने के दौरान विकेट कीपर के रूप में अपने खेल का प्रदर्शन किया करते थे।
  • शाहरुख़ खान से जुड़ी एक राज की बात यह है की ये रविवार को स्नान नहीं करते और राज को जनता के सामने इन्होने खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान खोला है।
  • जब शाहरुख़ खान की उम्र केवल 15 साल की थी तभी इनके पिताजी का देहांत वर्ष 1981 में कैंसर जैसी घातक बिमारी के कारण हो गया था।
  • पंकज उदास के एक कॉन्सर्ट में उनके अनुरक्षी के तौर पर कार्य करते हुए शाहरुख़ को पहली कमाई के रूप में ₹50 रूपए मिले थे।
  • पहला वेतन मिलते ही शाहरुख़ खान सबसे पहले ताज महल घूमने गए थे।
  • शाहरुख़ खान फिल्मों से आने से पहले भारतीय सेना में अपना करियर बनाना चाहते थे और यही कारण है की सबसे पहले किये गए टीवी शो फौजी को करने में इन्होने ज़रा भी देरी नहीं की।
  • 1991 में माताजी के देहांत के पश्चात शाहरुख खान अपनी बहन के साथ मुंबई आ गए थे।
  • शाहरुख़ को पहली फिल्म बतौर अभिनेता हेमा मालिनी की पहली निर्देशित फिल्म दिल आशना है में काम मिला था। लेकिन किसी कारणवश उन्होंने ये फिल्म नहीं की और इनकी पहली फिल्म दिव्या भारती के साथ सिनेमा घरों में दीवाना आयी थी।
  • असल ज़िंदगी के शाहरुख़ बातें करने में हकलाते नहीं हैं लेकिन डर फिल्म के एक डायलाग आई लव यू…की…..की..की…. किरण दर्शकों को काफी पसंद आयी थी।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने शाहरुख़ खान की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: शाहरुख़ खान का लेटेस्ट फिल्म?

उत्तर: जीरो (2018)

Q: शाहरुख़ खान का जन्मदिन कब है?

उत्तर: 2 नवंबर।

Leave a Comment