भुवन बाम उर्फ़ बीबी की वाइन्स का जीवन परिचय: यूट्यूब, संपत्ति और परिवार

भुवन बाम, इस नाम को पहचान दिया बीबी की वाइन्स नामक यूट्यूब चैनल ने, जिसपर फनी और कॉमेडी वीडियोस खुद ही विभिन्न करैक्टर में रिकॉर्ड कर भुवन बाम यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। इस लेख के माध्यम से आपको इनसे जुड़ी कई सारे अहम् जानकारियां मिलेगी और साथ ही लेख के अंत में आप इनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां भी पढ़ेंगे।

भुवन बाम उर्फ़ बीबी की वाइन्स का जीवन परिचय: यूट्यूब, संपत्ति और परिवार
भुवन बेम अपने माता-पिता और भाई के साथ

भुवन बाम का जीवन परिचय

नामभुवनेश्वर बाम
निक नाम (NickName)बीबी
पेशा (Profession)यूट्यूबर
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 10 इंच
वजन (Weight)72 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)22 जनवरी 1994
उम्र (Age)27 साल (वर्ष 2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)बरोदा, गुजरात, भारत
गृह-नगर (Hometown)नई दिल्ली, भारत
वर्तमान पता (Address)नई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)कुम्भ राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

भुवन बाम की शिक्षा

विद्यालय (School)ग्रीन फील्ड स्कूल, नई दिल्ली
महाविद्यालय (College) शहीद भगत सिंह कॉलेज, नई दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)इतिहास में स्नातक

भुवन बाम का परिवार

माता (Mother)स्वर्गीय पद्मा बाम
पिता (Father)स्वर्गीय अवनींद्र बाम
भाई (Brother)अमन बाम
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)
बच्चे (Children)

भुवन बाम का पसंद और शौक

रंग (Color)काला और सफ़ेद
फिल्म (Film)दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
हीरो (Actor)सलमान खान, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
हीरोइन (Actress)कटरीना कैफ, काजोल
जगह (Vacation Place)गोवा और दुबई
शौक (Hobbies)जाने गाए, गिटार बजाना

भुवन बाम की कमाई और कुल संपत्ति

कमाई का जरियायूट्यूब, ब्रांड प्रमोशन, वेब(यूट्यूब) सीरीज
कुल संपत्ति (Asset)जानकारी नहीं
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)जानकारी नहीं
घर (House)

भुवन बाम से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • भुवन बाम केवल एक यूटूबर ही नहीं बल्कि एक अभिनेता, गायक और एक गिटारिस्ट भी हैं।
  • जब इनकी उम्र काफी छोटी थी, तभी इनके माता-पिता के साथ ये दिल्ली रहने आ गए थे।
  • जब इन्होने 12वीं की परीक्षा पास की थी तभी इनका रूचि संगीत में आ गया था लेकिन इनके पिताजी ऐसा नहीं चाहते थे।
  • कॉलेज की पढ़ाई करने के दौरान ही भुवन बाम ने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी ग्रहण की थी।
  • इसी दौरान ये दिल्ली के रेस्टोरेंट्स में गायन करने लगे और साथ ही म्यूजिक को कंपोज़ भी करने लगे थे।
  • ये बात वर्ष 2014 की है जब किसी न्यूज़ रिपोर्टर द्वारा एक कश्मीरी महिला से गलत सवाल पूछे जाने पर इन्होने इस घटने पर वीडियो बनाकर यूट्यूब डाला। इनका ये वीडियो इंटरनेट पर केवल कुछ दिनों में ही वायरल हो गया। इसके बाद ही इन्होने यूट्यूब पर आने का सोचा।
  • वर्ष 2015 में भुवन बाम ने यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स नामक चैनल बनाया था। इस चैनल पर भुवन ने पहला वीडियो द चखना इशू के नाम से अपलोड किया था, जिसपर केवल 10 से 15 व्यूज आये थे। फिर इन्होने इस वीडियो को डिलीट कर दिया था।
  • आपको बता दें की ये एक ऐसे पहले भारतीय यूट्यूबर हैं जो 5 से 6 किरदार अकेले ही निभाते हैं और वीडियो की स्क्रिप्ट भी खुद ही लिखते हैं।
  • भुवन बाम पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल के साथ भी यूट्यूब प्लेटफार्म को साझा कर चुके हैं।
  • भुवन बाम ने अपना पहला म्यूजिक वीडियो वर्ष 2016 में अपने चैनल पर अपलोड किया था जिसका शीर्षक “तेरी मेरी कहानी” था। इसके अलावा इन्होने और भी कई सारे गाने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है और सभी सुपरहिट भी हो चुके हैं।
  • वर्ष 2018 में भुवन एक शार्ट फिल्म प्लस माइनस में भी नज़र आ चुके हैं।
  • वर्ष 2018 में भुवन बाम ने अपना खुद का एक टॉक शो स्टार्ट किया था जिसमे बॉलीवुड के शाहरुख़ खान और करण जोहर जैसे महानुभाव भी नज़र आ चुके हैं।
  • कोरोना महामारी के दौरान भुवन बाम ने गरीब मजदूरों के लिए ऑनलाइन एक वीडियो के माध्यम से चैरिटी फंड्स भी इक्कठा किया था।
  • वर्ष 2018 में भुवन ही एकमात्र ऐसे व्यक्तिगत भारतीय यूट्यूबर थे जिसके यूट्यूब चैनल 1 करोड़ सब्सक्राइबर हुए थे।
  • वर्ष 2020 में जनि मानी मैगज़ीन Grazia ने इन्हे अपने कवर पेज पर जगह दिया था।
  • रेस्टोरेंट में गायक के रूप में भुवन की पहली तनख्वाह 5000 रूपए थी।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने भुवन बाम की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: भुवन बाम की उम्र कितनी है?

उत्तर: 27 साल वर्ष 2021 में।

Q: भुवन बाम कौन हैं?

उत्तर: भुवन बाम एक यूट्यूबर हैं, जो फनी और कॉमेडी वीडियोस बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं।

Leave a Comment