प्रियंका गाँधी वाड्रा का जीवन परिचय: संपत्ति, बच्चे, परिवार और राजनैतिक जीवन

गाँधी परिवार और कांग्रेस पार्टी की काफी अहम् अंग मानी जाने वाली प्रियंका गाँधी वाड्रा अपनी सादगी भरे व्यवहार के वजह से लोगों को काफी लुभाती है। इसके आवला इनसे जुड़ी ऐसी कई साड़ी बातें जिसकी जानकारी काफी कम ही लोगों को है। इस लेख के माध्यम से आप प्रियंका गाँधी वाड्रा के बारे में जानेंगे और उनकी जीवनी को पढ़ेंगे और अंत में इनसे जुड़ी रोचक जानकारियां भी आपको पढ़ने को मिलेंगी।

प्रियंका गाँधी वाड्रा का जीवन परिचय: संपत्ति, बच्चे, परिवार और राजनैतिक जीवन
प्रियंका गाँधी अपनी माँ सोनिया गाँधी और भाई राहुल गाँधी के साथ

प्रियंका गाँधी वाड्रा का जीवन परिचय

नामप्रियंका गाँधी वाड्रा
निक नाम (NickName)प्रियंका गाँधी
पेशा (Profession)भारतीय राजनेत्री
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)67 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)12 जनवरी 1972
उम्र (Age)49 वर्ष
जन्म स्थान (Place of Birth)नई दिल्ली, भारत
गृह-नगर (Hometown)नई दिल्ली, भारत
वर्तमान पता (Address)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)बौद्ध (Source: Financial Express)
जाती (Caste)
राशि (Zodiac Sign)मकर राशि
खानपान (Food Habit)शाकाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

प्रियंका गाँधी वाड्रा की शिक्षा

विद्यालय (School)मॉडर्न स्कूल, नई दिल्ली
कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी, दिल्ली
महाविद्यालय (College)दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली, भारत
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)मनोविज्ञान में स्नातक प्राप्त
बौद्धिक अध्यन में मास्टर डिग्री

सोप्रियंका गाँधी वाड्रा का परिवार

माता (Mother)सोनिया गाँधी
पिता (Father)स्वर्गीय राजीव गाँधी
चाचा (Uncle)
चची (Aunty)
चचेरा भाई (Cousin)
स्वर्गीय संजीव गाँधी
मेनका गाँधी
वरुण गाँधी
भाई (Brother)राहुल गाँधी
बहन (Sister)
बॉय फ्रेंड (Boy Friend)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि: 18 फरवरी 1997)
पति (Husband)रॉबर्ट वाड्रा
बच्चे (Children)बेटा: रेहान
बेटी: मिराया

सोप्रियंका गाँधी वाड्रा का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद
किताब (Book)पंडित नेहरू द्वारा लिखी गयी Discovery of India
राजनेता (Politician)सोनिया गाँधी और इंदिरा गाँधी
शौक (Hobbies)किताबें पढ़ना, फोटो खींचना, योग और व्यायाम करना

प्रियंका गाँधी वाड्रा का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)INC (कांग्रेस)
पार्टी में योगदानकांग्रेस की सचिव – 23 जनवरी 2019
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभा
महत्वपूर्ण पदभार

प्रियंका गाँधी वाड्रा की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)
कुल संपत्ति (Asset)$2.1 बिलियन (पति की संपत्ति को मिलकर)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)
घर (House)

प्रियंका गाँधी वाड्रा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • प्रियंका गाँधी अपने भाई राहुल गाँधी से उम्र में दो साल छोटी है।
  • प्रियंका गाँधी ने एक मीडिया इंटरव्यू यह बात कह चुकी है की वो अपनी दादी इंदिरा गाँधी की तरह दिखती है। कई लोगों का ऐसा भी मानना है की इनकी नाक इंदिरा गाँधी की तरह है।
  • एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में प्रियंका गाँधी ने कहा है की जब वो केवल 16 साल की थी तभी उन्होंने अपना पहला सार्वजनिक भाषण दिया था।
  • एक बार इन्होने कहा था की इन्हे राजनीति से ज़्यादा लगाव नहीं है वो तो आम जनता और उनका प्यार है जो मुझे उनकी सेवा करने के लिए राजनीति में आने पर मजबूर करती है।
  • प्रियंका बुद्ध धर्म के अनुयायी हैं और साथ ही ये अपनी माँ सोनिया गाँधी की तरह व्यक्तिगत जीवन को सीक्रेट रखती है।
  • प्रियंका गाँधी आयोजक है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं की ये कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ एक माँ, एक बेटी और एक बहन का फ़र्ज़ भी निभाती है।
  • प्रियंका गाँधी ने अपने बचपन के प्यार रोबर्ट वाड्रा से शादी की है जो की दिल्ली के एक व्यवसाई हैं और इनकी शादी हिन्दू रीती-रिवाज़ों से की गयी थी।
  • बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम ने एक बार कहा था की उन्हें प्रियंका गाँधी की सादगी काफी पसंद है और वो उनके लिए एक सौंदर्य की देवी की तरह हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने प्रियंका गाँधी वाड्रा के जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: प्रियंका गाँधी वाड्रा की उम्र कितनी है?

उत्तर: 49 वर्ष (2021 में)

Q: प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति का नाम क्या है?

उत्तर: रोबर्ट वाड्रा।

Leave a Comment