राजीव गाँधी का जीवन परिचय: बच्चे, परिवार और राजनैतिक जीवन

राजीव गाँधी ऐसे शक्शियत है जिन्हे किसी पहचान की जरुरत नहीं है। इन्होने अपने सीमित कार्यकाल में ही देश की तरक्की के लिए कई सरे अहम् फैसले लिए थे और साथ ही एशियाई गेम्स का सफल आयोजन भारत में करवाकर दुनिया में भारत का नाम ऊँचा किया था। इस लेख के माध्यम से आप राजीव गाँधी के बारे में जानेंगे और उनकी जीवनी को पढ़ेंगे और अंत में इनसे जुड़ी रोचक जानकारियां भी आपको पढ़ने को मिलेंगी।

राजीव गाँधी का जीवन परिचय बच्चे, परिवार और राजनैतिक जीवन
राजीव गाँधी और सोनिया गाँधी

राजीव गाँधी का जीवन परिचय

पूरा नामराजीव रतन गाँधी
निक नाम (NickName)राजीव गाँधी
पेशा (Profession)भारतीय राजनेता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 10 इंच
वजन (Weight)72 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)20 अगस्त 1944
मृत्यु तिथि (Date of Death)21 मई 1991
मृत्यु का कारणहत्या
मृत्यु का स्थानश्रीपेरंबदूर, चेन्नई, तमिलनाडु
उम्र (Age)46 वर्ष (मृत्यु के वक़्त)
जन्म स्थान (Place of Birth)बॉम्बे, महाराष्ट्र
गृह-नगर (Hometown)बॉम्बे प्रेसीडेंसी, बॉम्बे
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)सिंह राशि
खानपान (Food Habit)
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

राजीव गाँधी की शिक्षा

विद्यालय (School)शिव निकेतन स्कूल
वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून
द दून स्कूल, देहरादून
महाविद्यालय (College)ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज
इम्पीरियल कॉलेज, लंदन
दिल्ली फ्लाइंग क्लब, दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)शिक्षित पायलट

राजीव गाँधी का परिवार

माता (Mother)स्वर्गीय इंदिरा गाँधी
पिता (Father)स्वर्गीय फिरोज गाँधी
भाई (Brother)स्वर्गीय संजीव गाँधी
बहन (Sister)
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह वर्ष – 1968)
पत्नी (Wife)सोनिया गाँधी
बच्चे (Children)बेटा:
राहुल गाँधी
बेटी:
प्रियंका गाँधी वाड्रा

राजीव गाँधी का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद
जगह (Vacation Place)लंदन
शौक (Hobbies)साइकिल चलना

राजीव गाँधी का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)INC (कांग्रेस)
पार्टी में योगदानअपनी माता इंदिरा गाँधी के कहने पर और भाई सज्जीव गाँधी के मृत्यु के पश्चात राजनीति से जुड़े – 1980
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बनाये गए – 1982
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभाअमेठी से लोकसभा सांसद निर्वाचित – 1980
महत्वपूर्ण पदभारएशियाई गेम्स का सफल आयोजन किया – 1982
इनकी माता इंदिरा गाँधी जी की मृत्यु के पश्चात देश के प्रधानमन्त्री बनाये गए।

राजीव गाँधी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • राजीव जी थोड़े शर्मीले हुआ करते थे इस बात का खुलासा शिव निकेतन स्कूल के शिक्षक ने की थी और उन्होंने यह भी कहा था की इन्हे ड्राइंग और पेंटिंग का काफी शौक हुआ करता था।
  • लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ने इन्हे इंजीनियरिंग में दाखिला का प्रताव दिया था, और ये दाखिला भी ले चुके थे लेकिन किसी कारणवश राजीव गाँधी उसी वर्ष वापस भारत आ गए।
  • 1966 में इनकी माता जी अर्थात इंदिरा गाँधी के प्रधानमन्त्री बनाने के पश्चात इन्होने दिल्ली फ्लाइंग क्लब से जुड़े और एक प्रशिक्षित पायलट बने।
  • 1970 में देश के जाने माने एयरलाइन एयर इंडिया ने इहे पायलट के रूप में अपनी कंपनी में रखा।
  • अपने परिवार से बिल्कुल उलट इन्हे राजनीती में आने की इक्षा नहीं थी। लेकिन इनके भाई संजय गाँधी के हवाई दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण और इंदिरा गाँधी के दबाव के कारण इन्होने अपने भाई की ही लोकसभा सीट अमेठी से 1980 में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज़ की।
  • 1981 में राजीव जी को राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था।
  • ओपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में इंदिरा गाँधी के शिख अंगरक्षक द्वारा इंदिरा गाँधी को गोली मार हत्या करने के पश्चात राजीव गाँधी को कांग्रेस द्वारा देश का प्रधानमन्त्री पार्टी चुना गया था।
  • प्रधानमन्त्री के रूप में इन्होने कई बड़े फैसले लिए, जिसमे Anti Defection Law भी शामिल है। इस क़ानून के तहत अगला चुनाव आने तक राजनेताओं को पार्टी बदलने की आज्ञा नहीं थी।
  • मई 1991 में चेन्नई के श्री पेरुम्ब्दूर के चुनावी संभा को सम्बोधि करने के दौरान एक महिला द्वारा RDX का इस्तेमाल कर धमाका किया गया था, जिसमे राजीव गाँधी की मौत हो गयी थी।
  • मरणोपरांत वर्ष 1991 में भारत सरकार द्वारा राजीव गाँधी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
  • जिस स्थान पर राजीव गाँधी जी की हत्या हुई थी वहाँ भारत सरकार ने राजीव गाँधी सहीद स्मारक का निर्माण कराया था।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने राजीव गाँधी के जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: मृत्यु के वक़्त राजीव गाँधी की उम्र कितनी थी?

उत्तर: 46 वर्ष।

Q: राजीव गाँधी का चुनाव क्षेत्र क्या था?

उत्तर: अमेठी।

Leave a Comment