राहुल गाँधी का जीवन परिचय: संपत्ति, उम्र और राजनैतिक जीवन

राहुल गाँधी, सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्ष की ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में और मीडिया के बीच अपने पार्टी अध्यक्षता को लेकर काफी छाये हुए रहते हैं। इनसब के अलावा भी ऐसी कई साड़ी बातें हैं जिसकी जानकारी आपको न हो। इस लेख के माध्यम से आप राहुल गाँधी के बारे में जानेंगे और उनकी जीवनी को पढ़ेंगे और अंत में इनसे जुड़ी रोचक जानकारियां भी आपको पढ़ने को मिलेंगी।

राहुल गाँधी का जीवन परिचय: संपत्ति, उम्र और राजनैतिक जीवन
राहुल गाँधी का जीवन परिचय: संपत्ति, उम्र और राजनैतिक जीवन

राहुल गाँधी का जीवन परिचय

नामराहुल गाँधी
निक नाम (NickName)रागा
पेशा (Profession)भारतीय राजनेता
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)72 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)19 जून 1970
उम्र (Age)51 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)नई दिल्ली, भारत
गृह-नगर (Hometown)नई दिल्ली, भारत
वर्तमान पता (Address)12, तुगलक लेन, नई दिल्ली
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)ब्राह्मण
राशि (Zodiac Sign)मिथुन राशि
खानपान (Food Habit)मांसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

राहुल गाँधी की शिक्षा

विद्यालय (School)संत कोलम्बस स्कूल, दिल्ली
द दून स्कूल, उत्तराखंड
महाविद्यालय (College)संत स्टेफेन कॉलेज, दिल्ली
हार्वर्ड विश्वविधयालय, US
रोल्लिंस कॉलेज, फ्लोरिडा, US
ट्रिनिटी कॉलेज कैंब्रिज, इंग्लैंड
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)रोल्लिंस कॉलेज से BA
ट्रिनिटी कॉलेज से M.Phill

राहुल गाँधी का परिवार

माता (Mother)सोनिया गाँधी
पिता (Father)स्वर्गीय राजीव गाँधी
चाचा (Uncle)
चची (Aunty)
चचेरा भाई (Cousin)
स्वर्गीय संजीव गाँधी
मेनका गाँधी
वरुण गाँधी
भाई (Brother)
बहन (Sister)
बहनोई (Brother in Law)
प्रियंका गाँधी वाड्रा
रोबर्ट वाड्रा
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend) / अफेयर्स (Affairs)Veronique Cartelli
Noal Zaher
वैवाहिक जीवन (Married Life)अवैवाहिक
पत्नी (Wife)
बच्चे (Children)

राहुल गाँधी का पसंद और शौक

रंग (Color)सफ़ेद और नीला
राजनेता (Politician)पंडित जवाहर लाल नेहरू, राजिव गाँधी
खाना (Food)भारतीय व्यंजन, नूडल्स, कोल्ड ड्रिंक इत्यादि।
शौक (Hobbies)घूमना और किताबें पढ़ना

राहुल गाँधी का राजनैतिक जीवन

राजनैतिक पार्टी (Political Party)INC (कांग्रेस)
पार्टी में योगदानकोंगरी सचिव बनाये गए – 2007
NSUI और राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का अतिरिक्त पदभार
कांग्रेस उपाध्यक्ष चुने गए – 2013
कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए – 2017
विधान परिषद/ विधानसभा | राज्य सभा/लोकसभाअमेठी चुनाव क्षेत्र से लोकसभा सांसद – 2002
अमेठी चुनाव क्षेत्र से लोकसभा सांसद – 2009
अमेठी चुनाव क्षेत्र से लोकसभा सांसद – 2014
महत्वपूर्ण पदभार

राहुल गाँधी की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)₹1 लाख प्रति महीना + अन्य भत्ते
कुल संपत्ति (Asset)15.88 करोड़ (2019 के अनुसार)
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)
घर (House)

राहुल गाँधी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • राहुल गाँधी देश की पहली महिला प्रधानमन्त्री श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के पोते और देश के प्रथम प्रधानमन्त्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी के परपोते हैं।
  • सिख दानों के कारण ज़्यादातर स्कूली शिक्षा राहुल गाँधी ने घर से ही ग्रहण किया है।
  • कॉलेज के दिनों में सुरक्षा कारणों के कारण इनके पहचान को गोपनीय रखने के लिए इन्हे राहुल विन्सी के नाम से जाना जाता था।
  • वर्ष 1991 में हार्वर्ड विश्विधालय में पढ़ाई के दौरान इनके पिता की हत्या हुई थी और फिर सुरक्षा कारणों की वजह से ये भारत लौट गए और रोल्लिंस कॉलेज में अपनी पढाई पूरी की।
  • इस बात की जानकारी काफी कम ही लगों को होगी की Aikodo, जो की एक जापानी मार्टिकल आर्ट्स है इसमें इन्होने ब्लैक बेल्ट हाशिल किया हुआ है।
  • वर्ष 2014 में राहुल गाँधी को एक वोटिंग के जरिये मोस्ट एलिजिबल बैचलर का दर्जा दिया गया।
  • देश को दहलाने वाली वर्ष 2012 में हुए निर्भया काण्ड में निर्भया के भाई को पायलट ट्रेनिंग कोर्स करवाने में काफी मदद की थी।
  • स्नातक पूरी करने के पश्चात इन्होने लंदन की एकमैनेजमेंट कंपनी मॉनिटर ग्रुप नामक कंपनी में इन्होने अपना योगदान दिया था।
  • ये मुंबई महाराष्ट्र की Backops Services Private Limited नामक एक कंपनी में निदेश के पद पर रहते हुए भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
  • 21 जुलाई 2018 को लोकसभा सत्र के दौरान इन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाकर गले लगाया था, और यह इंटरनेट पर काफी ज़्यादा वायरल हुआ था।
  • 2019 लोकसभा चुनाव में ये दो सीटों से चुनाव लड़े थे पहला अमेठी और दूसरा वायनाड से। जिसमे इन्होने वायनाड से जीत दर्ज़ की थी वहीँ दूसरी ओर अमेठी से इन्हे हार का सामना करना पड़ा था।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने राहुल गाँधी के जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जाना। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

इसे भी पढ़ें:

FAQ’s

Q: राहुल गाँधी की उम्र कितनी है?

उत्तर: 51 वर्ष (2021 में)

Q: राहुल गाँधी का चुनाव क्षेत्र क्या है?

उत्तर: अमेठी और वायनाड।

Leave a Comment