IAS Officer कैसे बने और ये क्या है? | IAS in Hindi

IAS, भले ही ये अंग्रेजी के केवल तीन शब्दों से मिलकर बना है। लेकिन इस तीन शब्द से बने तमगे को पाने के लिए एक विद्यार्थी अपने जीवन के कई महत्वपूर्ण साल निकाल देता है।

इसकी तौयारी के दौरान न जाने एक विद्यार्थी के जीवन में कितने उतर-चढ़ाव आते हैं। भविष्य में UPSC की CSAT परीक्षा निकले या न निकले, IAS अधिकारी बने या न बने लेकिन इस दौरान एक विद्यार्थी अपने आप में एक सफल इंसान बन चूका होता है।

IAS या UPSC-CSAT परीक्षा की तैयारी उस दिन शरू नहीं होती, जब छात्र इसका किताब खरीद कर घर लाता है। बल्कि उसकी तैयारी तो उसी दिन शुरू हो जाती है। जिस दिन वो अपने मन में UPSC परीक्षा के बारे में जानना और सोचना शुरू कर करता है।

निचे इस लेख के माध्यम से आप जानोगे की आखिर UPSC-CSAT परीक्षा क्वालीफाई करके IAS, IPS, IFS या बाकि अन्य सेवाओं में लोग कैसे जाते हैं। इसके लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं।

UPSC (CSAT) क्या है?

UPSC (Union Public Service Commission – संघ लोक सेवा आयोग), भारतीय संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है। जो भारत सरकार में विभिन्न स्तर में लोक सेवा के पदाधिकारिओं के लिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन करवाता है।

जो भिन्न-भिन्न परीक्षा के माध्यम से आईएएस, आईपीएस तथा अन्य ग्रुप A और ग्रुप B की सेवाओं में पदाधिकारियों को बहाल कराता है।

अंग्रेजी हुकूमत के समय UPSC परीक्षा का आयोजन लंदन में हुआ करता था। जिसे राष्ट्रवादी नेतों के दबाव के कारण अंग्रेज़ों ने अक्टूबर 1926 में भारत में प्रथम लोक सेवा आयोग का गठन किया। अंततः 26 अक्टूबर 1950 को संवैधानिक प्रावधानों को मानते हुए लोक आयोग का गठन हुआ।

IAS क्या होता है? | IAS Kya Hai?

IAS (भारतीय प्रशाषणिक सेवा) भारत सरकार की सबसे प्रमुख प्रशाषणिक सेवाओं में सबसे प्रमुख है। इसकी IPS, IFS और बाकि अन्य 24 सेवाओं में IAS की गिनती सबसे ऊपर होती है। वैसे तो सभी प्रशाषणिक स्वयं का अपना-अपना महत्व और योगदान है। लेकिन फिर भी IAS का रुतबा ही अलग होता है।

IAS परीक्षा के नाम से विख्यात, ये आधिकारिक तौर पर Civil Service Exam के नाम से जाना जाता है। जिसका आयोजन प्रत्येक वर्ष भारत की संवैधानिक निकाय UPSC द्वारा आयोजित की जाती है।

UPSC द्वारा आयोजित इस परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखो परीक्षार्ति भाग लेते हैं। जिसमे से केवल कुछ परीक्षार्ति ही अपनी जगह बनाने में कामयाब होते हैं।

कुछ अपनी मेहनत और काबिलियत के बदौलत केवल पहली कोशिश में ही सफलता हासिल कर लेते हैं। जबकि कुछ परीक्षार्ति को इस परीक्षा में पास होने में 5 से 7 प्रयास तक लग जाते हैं।

आईएएस के रूप में चुने जाने के बाद अधिकारी अपनी सेवाएं विभिन्न क्षेत्रों में दे सकते हैं। जैसे की केंद्र सरकार द्वारा नियोजन, राज्य सरकार द्वारा नियोजन, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम में नियोजन, कैबिनेट सचिव, या प्रमुख सचिव जैसी सेवाओं में।

IAS का फुल फॉर्म क्या है?

IAS = Indian Administrative Service (भारतीय प्रशाषणिक सेवा)

IAS कैसे बने?

सीधे IAS अधिकारी बनने के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाता है। बल्कि IAS बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा प्रत्येक वर्ष CSAT नामक एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसका अर्थ है Civil Services Aptitude Test. इसके अलावा ये परीक्षा UPSC CSE के नाम से भी प्रख्यात है।

आसान और सीधे-सीधे शब्दों में अगर बात करें तब IAS बनने के लिए आपको UPSC की परीक्षा को अव्वल दर्ज़े से पास करना पड़ेगा। UPSC की परीक्षा से IAS अधिकारी बनने के लिए आपको में कम से टॉप 100 छात्रों की सूचि में आना पड़ेगा।

अगर आप किसी अन्य केटेगरी जैसे OBC, SC/ST या PwD कोटे से आते हो तब ये रैंक थोड़े ऊपर निचे हो तब भी चल सकता है। अन्यथा जनरल वालों के लिए कम से कम TOP 100 के अंदर आने का लक्ष्य निर्धारित करना पड़ेगा।

इसके अलावा CSAT परीक्षा को पास करके कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी बहाली की जाती है। जिसमे IPS, IFS जैसी सेवाएं शामिल है। लेकिन इस लेख में हमारा मुख्य उद्देश्य यही होगा की आपको केवल IAS के बारे में बताया जाए।

मिलता जुलता लेख: Daily Used Word Meaning in Hindi

IAS Officer कैसे बने ?

एक IAS अधिकारी बनने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से गुज़रना पड़ेगा।

  1. कम से कम किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री हासिल कर लें। इसके अलावा Engineering, मेडिकल, और बाकी अन्य डिग्री हासिल करने वाले छात्र भी इसके लिए योग्य हैं।
  2. UPSC की तैयारी के लिए सोचने से पहले इसका Syllabus का आंकलन अवश्य करें।
  3. Syllabus आंकलन के बाद परीक्षा में पूछे जा चुके Previous Year के सवालों कोदेखें और इसके Patern को समझने की कोशिश करें।
  4. Quora या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से इससे जुड़े बाकि अहम् जानकारियां निकाले। हो सके तब किसी ऐसे इंसान से मिले जिसने ये परीक्षा पास की हो या फिर जिसने कम से कम एक बार इस परीक्षा में शामिल हो चूका हो।
  5. Youtube पर मौजूद UPSC Topper का इंटरव्यू अवश्य देखें। इससे आपको UPSC परीक्षा का -जोखा सामने िखने लगेगा।
  6. जरूरत हो तब Offline Coaching Join कर लें अन्यथा Online Coaching से जुड़े।
  7. UPSC की परीक्षा में Apply करने से पहले Test Series के माध्यम से खुद का आकलन अवश्य करें।
  8. UPSC Prelims के लिए आवेदन करें।
  9. UPSC Prelims की परीक्षा पास करने के पश्चात UPSC Mains का फॉर्म भरना न भूलें।
  10. UPSC Mains की परीक्षा पास करने के बाद DAF (Detailed Applicant Form) भरे।
  11. DAF भरने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  12. Interview में पास होने के पश्चात आपका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा।
  13. जिसके पश्चात आपके आईएएस (IAS) की Training के लिए LBSNAA (Mussoori) बुलाया जाएगा।

UPSC परीक्षा की योग्यता

जैसा की आप समझ चुके हो, की IAS अधिकारी बनने के लिए आपको UPSC CSE परीक्षा पास करनी पड़ेगी। इस परीक्षा में बैठने के लिए कमीशन द्वारा कुछ योग्यता निर्धारित की गयी है। जिसे पूरा करने के पश्चात ही आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हो।

IAS के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

आईएएस अधिकारी बनने की कम से कम आपकी उम्र 21 वर्ष तो होनी ही चाहिए। इसके अलावा विभिन्न केटेगरी के लोगो के लिए अधिकतम उम्र सिमा कुछ इस प्रकार है।

General 32
OBC35
SC/ST37

मिलता जुलता लेख: मुहावरे (Muhavare) | Idioms in Hindi

UPSC – IAS के लिए Attempt की संख्या

UPSC परीक्षा में बैठने के लिए सरकार ने उम्र के साथ ही Attempt अर्थात इसमें शामिल होने की सीमा को भी निर्धारित कर दिया है।

केटेगरी Attempt
जनरल32 वर्ष की आयु तक अधिकतम 06 बार
35 वर्ष की आयु तक अधिकतम 09 बार
37 वर्ष की आयु तक कितनी भी बार
शारीरिक रूप से विकलांगGeneral/EWS/OBC अधिकतम 09 बार।
SC/ST कोई सीमा नहीं।

राष्ट्रीयता

IAS Officer बनने की दक्षता केवल भारतीय नागरिक तक ही सिमित नहीं है। अगर आपके पास भारत के अलावा निचे दी गयी लिस्ट में किसी दूसरे देश की भी नागरिकता है। तब भी आप IAS Officer बनने के लिए UPSC की परीक्षा में बैठ सकते हो।

  • IAS अधिकारी बनने के लिए आपके पास भारत की नागरिकता होनी जरूरी है।
  • Nepal या भूटान के नागरिक भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • तिब्बत से आये हुए वैसे शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आकर, यहां की स्थाई नागरिकत ग्रहण कर चुके हो।
  • भारतीय मूल के वैसे निवासी जो पाकिस्तान, यूथोपिया, केन्या, मलावी, म्यांमार, श्री लंका, तंज़ानिया, वियतनाम, युगांडा, ज़ायरे और ज़ाम्बिया से भारत में स्थाई तौर पर रह रहे हो।

IAS अधिकारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • आईएएस अधिकारी बनने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की डिग्री तो होनी ही चाहिए।
  • वैसे उम्मीदवार जो अपने स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके है और रिजल्ट के इंतज़ार में बैठे हैं या फिर वैसे उम्मीदवार जो अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले हैं। वो UPSC के प्रीलिम्स परीक्षा में भाग ले सकते हैं, बसर्ते ध्यान रखने वाली बात ये है, UPSC Mains परीक्षा स्नातक पास होने का प्रमाण उपलब्ध करा सकें।
  • वैसे उम्मीदवार जो तकनिकी शिक्षा जैसे इंजीनियरिंग या कोई पेशेवर शिक्षा जैसे MBA की डिग्री हासिल किये हो। वो भी इस परीक्षा में हिस्सा लेने के योग्य हैं।
  • वैसे उम्मीदवार जो MBBS या फिर किसी अन्य समकक्ष मेडिकल परीक्षा को पास कर चुके हो, और इंटर्नशिप करनी बाकि हो। तब वो भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। बसर्ते इस बात ध्यान रहे की अंत तक उनके हाथो में डिग्री आ जानी चाहिए।

IAS अधिकारीयों की जिम्मेदारी

समाज में एक आईएएस अधिकारी की भूमिका काफी जिम्मेदारियों से भरी होती है। इन्हे समाज के हर वर्ग के लिए बगैर किसी के दबाव में आये, अपने कार्यों का निर्वाहन करना पड़ता है। शारीरिक के साथ-साथ इन्हे मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने की जरूरत पड़ती है।

ताकि बगैर हार माने किसी भी तरह के काम के दबाव को ये झेल सकें। इसके अलावा एक IAS अधिकारी की निम्नलिखित जिम्मेदारियां होती है।

  • सरकार द्वारा आम जनता के लिए बनाई गयी नीतियों को लागू करवाना और इसे जन-जन तक पहुँचाना।
  • सरकार द्वारा बनाई गयी नीतियों से जुडी राशि को सही जगह इस्तेमाल करना।
  • कार्यकाल के दौरान किसी भी तरह की नियमों का उलंघन होने की स्तिथि में केंद्र और राज्य सरकार के प्रति जवाबदेही।
  • कार्यकाल के दौरान विभिन्न प्रकार की ड्यूटी के लिए उनके अनुरूप कार्यभार संभालना।
  • जिला अधिकारी रहते हुए जिले से जुड़े सारे विकास कार्यों का निर्वाहन अच्छे से करना।
  • इसके आलावा केंद्रीय स्तर पर आईएएस अधिकारी रहते हुए नीतिगत कार्यों का निर्वाहन करना और नयी नीतियों को बनाने में सरकार की मदद करना।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आखिर IAS Officer कैसे बना जा सकता है? साथ ही आपने इसकी योग्यता, सैलरी और बाकी महत्वपूर्ण जानकारियों को पढ़ा और समझा। इस लख से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या, सुझाव या शिकायत आपके पास हो तब निचे कमेंट करके हमें जरूर बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: IAS कितने साल का कोर्स है?

उत्तर: IAS एक कोर्स नहीं बल्कि एक पद है, और IAS बनने के लिए UPSC की परीक्षा पास करनी पड़ती है। जिसकी तयारी से लेकर पास करने की प्रक्रिया में औसतन 2 से 3 साल का समय लगता है। जबकि कुछ होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा इसे केवल एक ही वर्ष की कड़ी म्हणत के पश्चात पास कर लिया जाता है।

Q: आईएएस बनने के लिए सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है?

उत्तर: IAS बनने के लिए सबसे अच्छा या बुरा सब्जेक्ट कौन है, इस बात की निर्भरता तैयारी करने वाले छात्र के ऊपर होती है। अगर किसी को गणित में रूचि है तब उसके लिए गणित ही सबसे अच्छा विषय होगा। आपको बता दें ज़्यादातर लोगों की पहली पसंद Geography है।

1 thought on “IAS Officer कैसे बने और ये क्या है? | IAS in Hindi”

Leave a Comment