अभिषेक बच्चन फिल्म, उम्र, परिवार, पत्नी और जीवनी

बॉलीवुड फिल्मों के सबसे अंडर रेटेड अभिनेता माने जाने वाले अभिषेक बच्चन, हाल ही में ‘द बिग बूल’ में अपनी कलाकारी से दर्शंकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। इसके बाद से ही इनके फैन और मीडिया में ऐसी चर्चाएं सामने आयी है की लोग इन्हे अंडर रेटेड क्यों सझते है। इस लेख में आप अमिताभ बच्चन की पढ़ेंगे और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक जानकारियों को भी पढ़ेंगे।

अभिषेक बच्चन फिल्म, उम्र, परिवार, पत्नी और जीवनी
अभिषेक

अभिषेक बच्चन का जीवन परिचय

नामअभिषेक बच्चन
निक नाम (NickName)अभी, जूनियर बच्चन, Junior
पेशा (Profession)अभिनेता और एक फिल्म निर्माता
ऊंचाई (Height)6 फुट 2 इंच
वजन (Weight)85 किलोग्राम
जन्म तिथि (Date of Birth)5 फरवरी 1976
उम्र (Age)45 वर्ष (2021 में)
जन्म स्थान (Place of Birth)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
गृह-नगर (Hometown)मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
वर्तमान पता (Address)जलसा, कपोल हाउसिंग सोसाइटी, जुहू, मुंबई
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (Hinduism)
जाती (Caste)कायस्त
राशि (Zodiac Sign)कुम्भ राशि
खानपान (Food Habit)माँसाहारी
सोशल मीडिया (Social Media)Twitter

अभिषेक बच्चन की शिक्षा

विद्यालय (School)1. जमना बाई नरसी स्कूल, मुंबई
2. बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई
3. मॉडर्न स्कूल, वसंत विहार, दिल्ली
महाविद्यालय (College)1. एग्लोन कॉलेज, स्विट्ज़रलैंड
2. बॉस्टन यूनिवर्सिटी, अमेरिका
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)बॉस्टन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस कोर्स में एक ड्रॉपआउट

अभिषेक बच्चन का परिवार

माता (Mother)जया भादुरी बच्चन (अभिनेत्री और राजनेत्री)
पिता (Father)अमिताभ बच्चन (अभिनेता)
भाई (Brother)
बहन (Sister)श्वेता बच्चन नंदा
गर्ल फ्रेंड (Girl Friend) / अफेयर्स (Affairs)1. रानी मुख़र्जी (अभिनेत्री)
2. करिश्मा कपूर (अभिनेत्री)(Ex-Fiancee of अभिषेक बच्चन)
3. डिपाणिता शर्मा (मॉडल)
3. ऐश्वर्या राय (अभिनेत्री)
वैवाहिक जीवन (Married Life)वैवाहिक (विवाह तिथि – 20 अप्रैल 2007)
पत्नी (Wife)ऐश्वर्या राय बच्चन
बच्चे (Children)बेटी – आराध्य (2011 में जन्म)
सास (Mother in Law)वृंदा राय (गृहणी)
ससुर (Father in Law)कृष्णराज राय (आर्मी में बायोलॉजिस्ट)

अभिषेक बच्चन का पसंद और शौक

रंगकाला और सफ़ेद
फिल्मअग्निपथ
हीरोअमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार
हीरोइनकरीना कपूर और जाया भादुरी
खेलफुटबॉल
क्रिकेट खिलाड़ीमहेंद्र सिंह धोनी
जगहन्यू यॉर्क, स्विट्ज़रलैंड
शौकबोर्डिंग पास संग्रह का शौक, फुटबॉल खेलना और देखना

अभिषेक बच्चन की कमाई और कुल संपत्ति

वेतन (Salary)12-15 करोड़ प्रति फिल्म
कुल संपत्ति (Asset)₹200+ करोड़
कार और बाइक संग्रह (Car & Bike Collection)बेंटले कोंटिनेंटल GT, ऑडी ए8, रोल्स रॉयस
घर (House)

फ़िल्मी दुनिया

बॉलीवुड डेब्यूरिफ्यूजी (2000)
फिल्म डेब्यू बतौर फिल्म निर्मातापा (2009)
लेटेस्ट फिल्मद बिग बूल (2021)
आने वाली फ़िल्मेंबॉब बिसवास (2021)

पुरष्कार, सम्मान और उपलब्धियां

सम्मान1. यश भारती सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा – 2006
राष्ट्रीय फिल्म पुरुष्कार1. बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी बतौर फिल्म निर्माता – PAA- 2010
फिल्मफेयर अवार्ड1. बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता कभी अलविदा न कहना – 2006
2. बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता सरकार – 2005
3. बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता युवा – 2004

अभिषेक बच्चन से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

  • अभिषेक बच्चन के जन्म प्रमाण पत्र में ‘बाबा बच्चन’ नाम अंकित है।
  • फिल्मों में आने से पहले ये LIC एजेंट के तौर पर अपनी कैरियर के शुरुआत करने की सोच रहे थे।
  • इनकी फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ व्यावसायिक तौर पर फ्लॉप मानी जाती है लेकिन वर्ष 2000 में आई यह फ़िल्म 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।
  • ब्लफ मास्टर फ़िल्म के एक गाने को इन्होंने खुद बतौर पार्श्व गायक के रूप में गाया है।
  • अपनी बाल उम्र में या डिस्लेक्सिया नाम बीमारी से पीड़ित थे। यह वही बीमारी है जिसके बारे में आमिर खान की फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ में दिखाया गया था।
  • आपको एक बात जानकर हैरानी होगी की, अमिताभ की फ़िल्म ‘डॉन’ में अमितबज पर फिल्माया गया गाना ‘खाय के पान बनारस वाला’ अभिषेक बच्चन का उनके बचपन मे घर पर किये गए नाच पर ही आधारित है।
  • इनकी पत्नी ऐश्वर्या राय को एक तरफ घड़ियों के संग्रह का शौक है तब वहीं इन्हें यात्रा के दौरान इस्तेमाल में ‘बोर्डिंग पास’ की संग्रह का शौक है।
  • आपको एक बात जानकर हैरानी होगी की गुरु फ़िल्म में अभिषेक बच्चन ने जिस अंगूठी का इस्तेमाल किया था , उसी अंगूठी से अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को असल जिंदगी में शादी के लिए परपोज़ किया था।
  • अपनी बेटी आराध्या के कान छिदवाने की प्रक्रिया में होने वाले दर्द को एहसास करने के लिए इन्होंने भी अपने कान साथ मे छिदवाए थे।
  • अभिषेक बच्चन के नाम एक Guinnes Record भी दर्ज है और वह है किसी भी फ़िल्म के प्रचार के लिए एक अभिनेता द्वारा सबसे ज़्यादा बार आम नागरिक के बीच मे आना।
  • इस बात की जानकारी बहुत ही कम लोगों को होंगी की एक बार अमिताभ बच्चन ने बचपन मे उनके जन्म दिन पर “टट्टू” तोहफे के रूप में दिया था।
  • प्रियंका चोपड़ा को ‘पिग्गी चोप्स’ निक नाम देने वाले शक्श अभिषेक बच्चन ही हैं।
  • आशुतोष गवरकर की फ़िल्म लगान में भुवन का किरदार अभिषेक बच्चन निभाने वाले थे लेकिन बाद में किसी कारणवश इस किरदार को निभाया आमिर खान ने।
  • वर्ष 2006 में अभिषेक बच्चन को ‘Sexiest Man in Asia’ का दर्जा ब्रिटैन के एक मैगज़ीन ने दिया था।
  • BluffMaster, धूम, प्लयेर और बोल बच्चन जैसी फिल्मों के कुछ गानो में इन्होंने अपनी आवाज़ भी दी है।

अंतिम शब्द

इस लेख में आपने अभिषेक बच्चन की जीवनी के बारे में पढ़ा और साथ ही इनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें भी आपने जानी। लेख से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई शंका या सवाल आपके मन में हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बतलायें, धन्यवाद्।

FAQs

Q: अभिषेक बच्चन की उम्र कितनी है?

उत्तर: 45 वर्ष 2021 में।

Q: अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म कौन सी है?

उत्तर: बॉब बिसवास (2021 )

Leave a Comment