SBI में ऑनलाइन या ऑफलाइन खाता कैसे खुलवाएं?

सबसे ज़्यादा ग्राहकों के कारण SBI देश की सबसे बड़ी बैंक मानी जाती है। केवल यही नहीं इसकी ब्रांच अथवा शाखाएं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्तिथ है और अपनी सेवाएं निरंतर दे रही है। अपनी बेहतर और भिन्न-भिन्न प्रकार की सेवाएं भी एक महत्वपूर्ण कारन है की लोग इस बैंक में अपना खता रखना चाहते हैं। इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे की आखिर किस प्रकार से आप SBI में ऑफलाइन बचत खाता या कहें Saving Account खुलवा सकते हैं।

SBI बैंक में खाता खुलवाने की योग्यता

  • भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • SBI में खाता खुलवाने की न्यूनतम उम्र सिमा 18 वर्ष है।
  • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है, तब आप अपने किसी अभिभावक के जरिये भी बैंक में जाकर खाता खुलवा सकते हो।
  • आवेदक के पास जरूरी कागजात जैसे आपका आवासीय पता से जुड़े दस्तावेज़ होनी जरूरी है।
  • बैंक के ऊपर ये निर्भर करता है, की वो आपको शुन्य बैलेंस पर खाता खोलता है या फिर कुछ न्यूनतम पैसे जमाराशि के रूप में लेकर भी खाते खुलवा सकता है। इस बात की जानकारी आपको SBI बैंक के ब्रांच में जाकर ही मालूम चलेगी।

SBI में लगने वाली जरूरी दस्तावेज़ या कागजात

SBI में खाता खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखने चाहिए।

पहचान पत्र (Identity proof)पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी इत्यादि।
पते का सबूत (Address Proof)पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी इत्यादि।
अन्य दस्तावेज़ (Other Documents Required)पैन कार्ड, Form 16 (अगर पैन कार्ड न हो), Passport साइज फोटो।

SBI बैंक में ऑफलाइन खाता कैसे खोलें?

अगर आप SBI बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना चाहते हो तब निचे दिए गए स्टेप्स को एक-एक कर फॉलो करें।

  • अपने घर या ऑफिस के सबसे नजदीकी SBI ब्रांच में जाएँ।
  • बैंक में बैठे अधिकारी से नया खाता खुलवाने की बात बताएं।
  • बैंक में अधिकारीयों द्वारा आपको नया बचत खाता खुलवाने के लिए दो फॉर्म दिया जाएगा।
  • पहला फॉर्म: ये Form 1 के नाम से भी जाना जाता है, इसमें आपसे जुड़ी जानकारी जैसे आपका नाम, पता, फोटो, सिग्नेचर और बाकी अन्य जानकारियां भरवाई जाती है।
  • दूसरा फॉर्म: ये Form 2 के नाम से भी जाना जाता है, इस फॉर्म को किसी नए ग्राहक से तब भरवाया जाता है जब उसके पास पैन कार्ड उपलब्ध न हो।
  • फॉर्म जमा करने से पहले फॉर्म में मौजूद हर एक कॉलम की अच्छी तरह से जांच कर लें और ये देखलें कहीं कोई जानकारी भरनी बाकी तो नहीं रह गयी।
  • अब ये आप पर निर्भर करता है की आप अकाउंट 0 बैलेंस पर खुलवाना चाहते हो या फिर ₹1000 की जमाराशि के साथ खाता खुलवाना चाहते हो।
  • फॉर्म 1 और फॉर्म 2 जमा करने के बाद आप चाहो तो अपनी जरूरत के अनुरूप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा हेतु भी एक अतिरिक्त फॉर्म जमा कर सकते हो।

SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले?

SBI में अगर आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से खाता खुलवाना कहते हो तब निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें जो आपको SBI के आधिकरिक वेबसाइट पर लेकर जाएगा। Click Here
  • अब आप अपने स्क्रीन पर Saving Bank Account को ढूंढें।
  • Saving Bank Account के अंतर्गत आपको दो विकल्प दिखाई देंगे: पहला More Information(इसके जरिये आप इससे जुडी अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ) और दूसरा – Apply Online.
  • आप Apply Online वाले बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करोगे वैसे ही YONO SBI का नया पेज आपके ब्राउज़र में ओपन होगा।
  • यहां आपको Apply Now और Resume का दो ऑप्शन दिखाई देगा। Apply Now पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
  • इस स्क्रीन पर SBI द्वारा मांगी जाने वाली सभी जानकरियों को एक-एक कर भरें और इस बात का ख्याल रखें की आपके तरफ से कोई गलती न हो।
  • Online सारी जानकारी भर देने के पश्चात आपको आपके नज़दीकी बैंक में KYC के लिए बुलाया जाएगा। KYC के नाम पर आपसे सारे जरूरी दस्तावेज़ बैंक में लिए जाएंगे।
  • दस्तावेज़ जमा कर देने के पश्चात बैंक आपके सारे दस्तावेज़ की जांच करेगा और फिर अगले 3 से 5 बैंकिंग कार्य के भीतर आपका बचत खाता खोल दिया जाएगा।

SBI बचत खाता वेलकम किट

सारे जरूरी दस्तावेज़ जमा करने के पश्चात स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने नए ग्राहक को वेलकम किट दिया जाता है। इस वेलकम किट में मिलने वाले जरूरी कागजात कुछ इस प्रकार हैं।

  1. SBI का एटीएम कार्ड
  2. एटीएम कार्ड का पिन आपके द्वारा दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के जरिये भेजा जाता है।
  3. 10 पन्नो वाली SBI द्वारा जारी किया हुआ चेक बुक।
  4. पासबुक।
  5. खाते में पैसे जमा करने हेतु कुछ Pay in Slip की रसीदें।

SBI बचत खाता टोल फ्री नंबर

SBI बचत खाता में किसी प्रकार की मदद, अनुरोध या शिकायत हो तब आप SBI बचत खाता के लिए खासतौर पर बनाये गए नंबर पर कॉल कर सकते हो: 1800 112 211

इसे भी पढ़ें:

बैंक लोन के फायदे, नुकसान और इसके प्रकार

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आप किस प्रकार से SBI बैंक में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से खाता खुलवा सकते हो। साथ ही आपने जाना की SBI में खाता खुलवाने के लिए क्या योग्यता है और किन-किन दस्तावेज़ों की आपको जरुरत पड़ेगी। लेख से सम्बंधित किसी तरह की कोई सुझाव, शिकायत या सवाल हो तब निचे कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, धन्यवाद।

Leave a Comment