आईटीआई (ITI) क्या है और कैसे करें? फायदे, जॉब, सैलरी

आईटीआई (ITI) कोर्स का नाम आपने कई बार सुना होगा और आपके मन में तरह से जानने की इक्षा भी जागृत होती होगी। इसके प्रति छात्रों के बिच काफी उत्सुकता बनी रहती की आखिर आईटीआई क्या है? इसे करने के फायदे क्या है?

साथ ही छात्रों के मन में ये भी सवाल उठते हैं की इस ITI कोर्स को करने के बाद कैसी नौकरी मिलेगी? अगर नौकरी मिलेगी भी तो क्या वो सरकारी होगी या प्राइवेट? इस लेख के माध्यम से आपको आईटीआई (ITI) से जुड़े ऐसे ही कई सारे सवालों के जवाब मिलेंगे।

आईटीआई ITI क्या है?

आईटीआई एक ट्रेनिंग कोर्स है। जिसे भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय शुरू किया गया था। इस कोर्स के जरिये एक छात्र विभिन्न प्रकार के तकनिकी या गैर-तकनीक कोर्स में दाखिला लेकर टेक्निकल और नन-टेक्निकल ट्रेनिंग के जरिये अंदर एक कौशल को जागृत करता है। जिसके बाद वो छात्र इंडस्ट्री में काम करने के काबिल बनता है।

आईटीआई का एकमात्र उद्देश्य है, कक्षा 10वीं और 12वीं के बाद ही छात्रों को रोजगार के काबिल बनाना। इस कोर्स के जरिये छात्र इस काबिल बन जाते हैं की उन्हें कहीं न कहीं रोजगार मिल जाता है। इसके अलावा आईटीआई के जरिये एक छात्र में इतनी काबिलियत आ जाती है, जिससे वो छोटे बिज़नेस की शुरुआत खुद ही कर सके।

आईटीआई करने की पात्रता (Qualification)

वैसे उम्मीदवार जो आईटीआई करने को इक्छुक हैं। उनके पास निम्नलिखित पात्र होनी आवश्यक है। तभी उम्मीदवार किसी भी कॉलेज या संस्थान से आईटीआई कर पाते हैं। इसके अलावा अगर कोई उम्मीदवार सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहता हो तब विभिन्न राज्यों में इस कोर्स के लिए दाखिला एग्जाम लिया जाता है, जिसे क्लियर करने के बाद कम पैसों में इस सर्टिफिकेशन कोर्स को किया जा सकता है।

उम्र सीमा

  • वैसे उम्मीदवार जिनकी उम्र 14 से 40 के बिच में हो, वो इस कोर्स में दाखिला लेने के पात्र माने जाते हैं।
  • अगर आप भूतपूर्व भारतीय सेना के किसी अंग का हिस्सा रहे हो या वैसी महिला जिनके पति शहीद हुए हो। उन्हें उम्र सीमा में 5 साल की अतिरिक्त छूट दी जाती है।

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता इस बात पर निर्भर करती है की उम्मीदवार आईटीआई के किस कोर्स में अपना नामांकन करवाना चाहते हैं। फिर भी कक्षा 8 से 12वीं कर चुके उमीदवार इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार उच्च शिक्षा जैसे स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट कर चुका हो, तब भी वो इस कोर्स में दाखिला लेने के योग्य माना जाता है।

आईटीआई में एडमिशन कैसे लें?

आईटीआई कॉलेज में एडमिशन या कहें दाखिला लेने के दो तरीके हैं, पहला: एंट्रेंस एग्जाम देकर और दूसरा: डायरेक्ट किसी भी प्राइवेट कॉलेज में।

  • पहला: सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमे सफल होने के पश्चात अगर किसी उमीदवार का नाम इसमें आता है, तब वो कम पैसों में सरकारी कॉलेज से पढ़ाई कर सकता है।
  • दूसरा: अगर कोई उम्मीदवार प्रतियोगिता परीक्षा में असफल होता है, तब भी वो प्राइवेट कॉलेज या संस्थान में दाखिला ले सकता है। बसर्ते इस बात का ध्यान रहे की प्राइवेट संस्थान में पैसे अधिक लगेंगे।

आईटीआई कोर्स 2022

आईटीआई कोर्स करने की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार निचे दिए गए कोर्स में अपनी सुविधानुसार किसी में भी दाखिला ले सकते हैं।

आईटीआई के प्रकार

आईटीआई कोर्स जानने से पहले हमारे लिए ये जान लेना भी जरुरी है की आईटीआई कोर्स के कितने प्रकार होते हैं।

  • पहला – इंजीनियरिंग ट्रेड: इस ट्रेड के अंतर्गत वैसे कोर्स को शामिल किया गया है, जिसका जुड़ाव साइंस और टेक्नोलॉजी से होता है।
  • दूसरा – नन आईटी: इस ट्रेड्स के अंतर्गत वैसे कोर्स को शामिल किया गया है, जिसका जुड़ाव आमतौर पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से नहीं होता।

8वीं के बाद आईटीआई कोर्स

कोर्सस्ट्रीमअवधी
बुक बाइंडरनन-आईटी1 वर्ष
कारपेंटर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
मैकेनिक ट्रेक्टरनन-आईटी1 वर्ष
पैटर्न मेकर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
प्लम्बर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
कटाई एंड सिविंगनन-आईटी1 वर्ष
एम्ब्रायडरी एंड नीडल वर्करनन-आईटी1 वर्ष
वायरमैन इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
विभिंग ऑफ़ फैंसी फाइबरनन-आईटी1 वर्ष
वेल्डर इंजीनियरिंग (गैस एंड इलेक्ट्रिक)इंजीनियरिंग1 वर्ष

10वीं के बाद आईटीआई कोर्स

कोर्सस्ट्रीमअवधी
ब्लीचिंग एंड डाईंग कैलिको प्रिंटगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
कमर्शियल आर्टनन-आईटी1 वर्ष
डीजल मैकेनिक इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
ड्राफ्ट्समैन इंजीनियरिंग (सिविल)इंजीनियरिंग2 वर्ष
ड्राफ्ट्समैन इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)इंजीनियरिंग2 वर्ष
ड्रेस मेकिंगनन-आईटी1 वर्ष
इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
फिटर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
फॉउंडरी मैन इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रेसिंगनन-आईटी1 वर्ष
हेयर एंड स्किंग केयरनन-आईटी1 वर्ष
हैंड कम्पोजीटरनन-आईटी1 वर्ष
आईटी एंड ESM इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
लेदर गुड्स मेकरनन-आईटी1 वर्ष
लेटर प्रेस मशीन मेंडरनन-आईटी1 वर्ष
मशीनिस्ट इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
मैन्युफैक्चरर फुट वियरनन-आईटी1 वर्ष
मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक मोटर वेहिकल इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक रेडियो एंड टीवी इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मोटर ड्राइविंग कम रेडियो इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
पंप ऑपरेटरइंजीनियरिंग1 वर्ष
रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
सेकेरेटेरिअल प्रैक्टिसनन-आईटी1 वर्ष
शीट मेटल वर्कर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
सर्वेयर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
टर्नर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
टूल एंड डाई मेकिंग इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग3 वर्ष

12वीं के बाद आईटीआई कोर्स

कोर्सस्ट्रीमअवधी
ट्रेवल एंड टूर असिस्टेंटनन-आईटी1 वर्ष
सर्वेयरनन-आईटी2 वर्ष
स्टेनोग्राफर हिंदीनन-आईटी1 वर्ष
स्टेनोग्राफर इंग्लिशनन-आईटी1 वर्ष
रेडियोलोजी तकनीशियनइंजीनियरिंग2 वर्ष
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटरनन-आईटी1 वर्ष
फिजियोथेरेपी तकनीशियनइंजीनियरिंग2 वर्ष
ओल्ड एज केयर असिस्टेंटनन-आईटी1 वर्ष
मल्टीमीडिया एनिमेशन एंड स्पेशल एफेक्टइंजीनियरिंग1 वर्ष
मैकेनिक लेंस और प्रिज्म ग्राइंडिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरीइंजीनियरिंग2 वर्ष
मेसननन-आईटी1 वर्ष
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिवनन-आईटी1 वर्ष
मरीन फिटरइंजीनियरिंग1 वर्ष
लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंसनन-आईटी1 वर्ष
इंटीरियर एंड डेकोरेशन डिज़ाइननन-आईटी1 वर्ष
इन्सुरेंस एजेंटनन-आईटी1 वर्ष
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकइंजीनियरिंग1 वर्ष
ह्यूमन रिसोर्स एग्जीक्यूटिवनन-आईटी1 वर्ष
हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरनमेंटनन-आईटी1 वर्ष
हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टरनन-आईटी1 वर्ष
गोल्डस्मिथनन-आईटी2 वर्ष
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटरनन-आईटी1 वर्ष
डेंटल लेबोरेटरी इक्विपमेंट तकनीशियनइंजीनियरिंग2 वर्ष
क्रिच मैनेजमेंटनन-आईटी1 वर्ष
क्राफ्ट्समैन फ़ूड प्रोडक्शननन-आईटी2 वर्ष
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंटइंजीनियरिंग2 वर्ष
कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
कैटरिंग एंड हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंटनन-आईटी1 वर्ष
कॉल सेण्टर अस्सिस्टेंटनन-आईटी1 वर्ष
कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंटनन-आईटी1 वर्ष
बेसिक कोस्मेटोलोजीनन-आईटी1 वर्ष
आर्किटेक्चरल ड्राफ्टमैनशिपइंजीनियरिंग1 वर्ष
आर्किटेक्चरल असिस्टेंटइंजीनियरिंग1 वर्ष

आईटीआई के फायदे

आईटीआई कोर्स करने के कई सारे फायदे हैं। इस कोर्स को पूरा करने पर आपको निम्नलिखित फायदे तो जरूर होंगे।

सरकारी नौकरी

आईटीआई से सर्टिफिकेशन कोर्स पूरा करने के पश्चात भारत सरकार और राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली कई सारी कंपनियों से वचनस्य निकलती रहती है। अगर आप निचे इनकी प्रतियोगिता परीक्षा पास कर लेते हो तब आप इन सरकारी कंपनी से जुड़कर एक अच्छा लाइफस्टाइल बिता सकते हो।

प्राइवेट नौकरी

किसी कारणवश अगर कोई उम्मीदवार सरकारी नौकरी पाने में सफल नहीं होता। तब उसके लिए एक दूसरा ऑप्शन है प्राइवेट नौकरी का। इसके लिए उम्मीदवार को ज़्यादा परेशान होना नहीं पड़ता और आसानी से उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाती है।

अपना बिज़नेस

कई उम्मीदवार इस कोर्स को केवल कुछ नया सिखने की उद्देश्य से करते हैं। ऐसा इसलिए करते हैं ताकि ट्रेनिंग लेकर अपना खुद का बिज़नेस खोल सके और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

आईटीआई के बाद उच्चा शिक्षा

आईटीआई करने के बाद कई लोग उच्च शिक्षा करना पसंद करते हैं। भविष्य में ऐसे लोगों को इंटरव्यू के दौरान इस बात का फायदा मिलता है की इन्हे किसी ख़ास फील्ड अच्छे जानकार होते हैं। कुछ लोग आईटीआई की पढाई पूरी करने के बाद डिप्लोमा या कहें पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करना भी पसंद करते हैं।

आईटीआई के बाद सैलरी

आईटीआई कोर्स को पूरा करने के बाद अगर बात करें इसकी सैलरी की तब ये इस बात पर निर्भर करता है की आपकी नौकरी सरकारी है या फिर प्राइवेट। अगर बात करने आईटीआई करने के बाद सरकारी नौकरी में मिलने वाली तनख्वाह की तब इसकी शुरुआत 18 हज़ार रूपए प्रति महीने से होती है। जबकि आईटीआई से प्राइवेट नौकरी करने की अगर बात की जाए, तब इसकी शुरुआत 12 हज़ार रूपए प्रति महीने से होती है।

अंतिम शब्द

इस लेख के माध्यम से आपने जाना की आईटीआई क्या है? साथ ही आपने ये भी जाना की आईटीआई करने के कितने फायदे हैं? और इसकी पात्रता क्या है। इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल, जवाब या शंका आपके में निचे कमेंट करके हमें अवश्य बताएं, धन्यवाद्।

FAQ

Q: आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर: आईटीआई का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट होता है।

Q: आटीआई करने की पात्रता क्या है?

उत्तर: आईटीआई से सर्टिफिकेशन कोर्स करने की न्यूनतम पात्रता कोर्स के ऊपर निर्भर करता है।

Leave a Comment